सरहुल पूजा हर्षोल्लास एवं विधि-विधान से मनाया गया
जमशेदपुर । अंतर्गत सीतारामडेरा, बिरसानगर, उलीडीह,बागबेड़ा,लक्ष्मीनगर समेत अन्य स्थानों में आयोजित हुआ सीतारामडेरा में पाहन बुधु मिंज,बिरसानगर में पाहन महावीर कुजूर,शनकोसाई में पाहन बोधन लकड़ा,लक्ष्मीनगर में अनादी उराँव के द्वारा पूजा सम्पन्न हुई जिसमें महिला पुरषों ने सरना स्थल पर धूप धुवन ,दूध एवं फल अर्पित कर अपने परिवार समाज एवं राज्य के खुशयाली कि कामना कि पूजा के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सरना मण्डप में पूजा कर राज्य के समृद्धि की कामना कि एवं अन्य समाजसेवी ,बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने सरना स्थल पूजा किया
इसके उपरांत शोभायात्रा से पूर्व केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा उराँव, मुंडा,हो,संथाल,मुखी,भुइयाँ, तुरी समाज के पदाधिकारियों समेत समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो को सरना गमछा देकर सम्मानित किया गया जिसमें अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह ,बंटी सिंह शामिल हुए
इसके बाद शोभायात्रा पुराना सीतारामडेरा से प्रारम्भ होकर एग्रिको लाइट सिग्नल, भालुवासा, बाराद्वारी, रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर, बसंत टॉकीज, कालीमाटी रोड, टुइला डूँगरी गोलचक्कर ,गोलमुरी होते हुए सीतारामडेरा में समाप्त हुई इस शोभायात्रा में उराँव, हो,मुंडा,मुखी,भुइयाँ, तुरी समाज के महिला पुरूष, बच्चे बच्चियाँ अपने पारम्परिक परिधान एवं वाद्य यंत्र के साथ आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति कर रहे थे एवं बच्चों द्वारा प्रकर्ति के संरक्षण का बैनर लिए आदिवासी एकता का परिचय पेश कर रहे थे
इस शोभायात्रा में पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय,राजकुमार सिंह, अमरप्रीत सिंह काले,गुंजन यादव, महावीर मुर्मू,पवन अग्रवाल, रामनारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, समाजसेवी पप्पू सरदार समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जुगल बरहा, राकेश उराँव, राजेन कुजूर,शम्भु मुखी,गोमिया सुंडी,गंगाराम तिर्की, रामू तिर्की, सावन लकड़ा,बहादुर कच्छप,हुरिय तिर्की,उपेन्द्र बानरा,राजेश कंडयंग, दुर्गमनी बोइपाई, संगीता सामड,बुधराम खालखो, अनूप टोप्पो, राज लकड़ा,प्रकाश कोया, बुधराम टोप्पो, laxman मिंज,गोपाल टोप्पो,करमु टोप्पो,किशोर लकड़ा समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा