ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरहुल तथा रामनवमी सोभा यात्रा के पूर्व पुलिया को दुरुस्त करवाया जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा : आगामी दिनों में सरहुल तथा रामनवमी में चाईबासा शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी । शोभा यात्रा मार्ग पर बड़ी बाजार एलआईसी बिल्डिंग के पास कछुए की चाल से निर्माणाधीन पुलिया जो कि आवागमन करने वालों , स्कूली बच्चों , मरीजों आदि के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है , सड़क जाम का भी स्थिति बना रहता है । जनहित में मामलें पर संज्ञान लेते हुए जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने शनिवार को एनएच के कार्यपालक अभियंता से सरहुल तथा रामनवमी के पूर्व पुलिया को दुरुस्त करवाने का मांग किया है। त्रिशानु राय ने कहा कि संभावित दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । सरहुल तथा रामनवमी के सभी अखाड़ों की शोभायात्रा इसी मार्ग से गुजरेगी । शोभा यात्रा के दौरान अत्याधिक भीड़ होगी इसलिए ऐतिहातन पुलिया को दुरुस्त करवाने की नितांत आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि पुलिया के दोनों तरफ गार्डवाल तक नहीं होने की स्थिति में बैरिकेटिंग तक नहीं करना विभाग के असंवेदनशीलता को दर्शाता है , राज्य सरकार की छवि खराब करने का कार्य किया जा रहा है । त्रिशानु राय ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सरहुल और रामनवमी के पूर्व पुलिया को दुरुस्त नहीं गया तो जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button