FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर में विद्यालय में सत्र के प्रारंभ के लिए विद्यालय परिवार द्वारा हवन यज्ञ का कार्यक्रम किये

जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर जॉन 4 में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में मंगलवार के दिन विद्यालय के प्रबंध कार्यकारणी समिति के अधिकारीगण, शिक्षक परिवार, विद्यालय के समस्त बच्चे एवं अभिभावक सभी संयुक्त रूप से नये सत्र के प्रारंभ को लेकर श्रद्धा भाव के साथ विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ के आयोजन में शामिल हुये। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महोदय श्याम किशोर सिन्हा कोषाध्यक्ष सावर मल शर्मा प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार द्वारा दीप जलाकर किये। तत्पश्चात पंडित सत्य नारायण मिश्रा द्वारा विधि विधान एवं वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ नए सत्र के प्रारंभ को लेकर हवन यज्ञ किये. हवन के पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार हमलोग कोई भी शुभ कार्य ईश्वर की स्तुति या पूजा अर्चना के साथ की जाती है, ताकि कार्य सही रूप से चले. सत्र का प्रारम्भ में मैं पुरे विद्यालय के प्रति मंगल कामना करता हूँ। ततपश्चात् अंत में प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम समापन हुआ.मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर सिन्हा कोषाध्यक्ष सावर मल शर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षक / शिक्षिका एवं सैकड़ो बच्चे और कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button