FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर सुभास मित्तल 67वीं बार रक्तदान कर समाज में एक अलग पहचान बनाई

जमशेदपुर। “लीक पर वे चले, जिनके चरण दुर्बल एवं हारे है। हम वो है जिनकी कर्मों से बचे जीवन कई सारे है।” इसी कथन को चरितार्थ करते हुए आज मानव जीवन रक्षा हेतु अपनी कर्तव्यपरायणता की अद्भुत पराकाष्ठा को प्रदर्शित करते हुए शहर के प्रतिष्ठित आरटीआई सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष मित्तल ने आज 67वीं बार रक्तदान कर मरते को जीवन दान देने की मुहीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । श्री मित्तल की उम्र लगभग 60 वर्ष से भी अधिक है फिर भी उन्होंने रक्तदान महादान शिविर में खुशी खुशी रक्तदान करते हैं और दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं । श्री मित्तल नियमित रक्तदाता है और एक साल में कम से कम तीन बार रक्तदान आवश्य करते हैं । इस गरिमामयी अवसर को अविस्मर्णीय बनाने हेतु रेड क्रॉस के सचिव विजय सिंह ने पुष्पगुच्छ एवम प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button