सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव में स्थित सागर संघ में सरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने किया. कई सारे प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर डॉ संजय गिरी ने कहा की सागर संघ क्लब पिछले 20 सालों से ऐसे कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है. जिसमें ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों को अपने गीत , नृत्य , काव्य में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है.उसके बाद संजय गिरी ने बहरागोड़ा काली संघ मैदान में चल रही 10 दिवसीय विकास मेला में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. उन्होंने इस तरह के मेला कमेटी को विशेष सहारना किया. इस मेले में प्रखंड के बिकास कार्यों में गति पकड़ती है. इस अवसर पर संजय गिरी ने भाजपा नेता बापतु साहू जिनके माता-पिता बीते एक हफ्ता पहले आकस्मिक निधन हो गया था उनके परिजनों से भी मिलकर सांत्वना दिया.मौके पर राकेश दास,राशु भुइँया, इस आर के कमलेश, सूजन भोल आदि उपस्थित थे.