FeaturedJamshedpurJharkhand
सरयू राय 20 फरवरी से 5 रुपया में श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह भोजन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे
प्रितपाल सिंह बीजी
जमशेदपुर । पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों/परिवारों को मात्र 5 रु. शुल्क पर दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने वाली योजना का ट्रायल के तौर पर सोमवार से शुरुआत कर दी गयी। सीमित संख्या में लोगों के लिए भोजन तैयार करवाया गया। 19 तारीख तक इसी तरह से सीमिति संख्या में लोगों के लिए भोजन तैयार कर ट्रायल के तौर पर योजना चलता रहेगा। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने तैयार भोजन को ग्रहण किया। उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है कि आगामी 20 फरवरी, 2022 को बारीडीह कार्यालय से ‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा’ मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की शुरुआत नागरिकों के लिए कर दी जाएगाी। इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन जरूरतमंद व्यक्तियों/परिवारों को ₹5 मात्र के शुल्क पर दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।