FeaturedJamshedpurJharkhand

सरयू राय ने शून्य काल में पेयजलापूर्ति का मामला उठाया

कहा: जो जल चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी में गिराया जाता है, वही जल चांडिल डैम से डिमना लेक में गिराया जाय और उसे पीने के लिए आपूर्ति किया जाय


जमशेदपुर । जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शून्य काल के दौरान विधानसभा में मोहरदा जलापूर्ति परियोजना से विगत 4 दिनों से जलापूर्ति ठप होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी का जल प्रदूषित होने के कारण मोहरदा पेयजल परियोजना के इंटेक वेल में कूड़ा कचरा भर गया है जिस कारण नदी से पानी खींचना और उसे शुद्ध कर पीने लायक़ बनाना संभव नहीं रह गया है। नतीजा है कि क़रीब 50 हज़ार की जनसंख्या को चार दिनों से का पीने का पानी नहीं मिल रहा है। मोहरदा पेयजल परियोजना का निर्माण शुरुआती दौर में ग़लत तरीक़ा से होना भी इंटेक वेल मे कूड़ा कचरा जमा हो जाता है। यह स्थिति हर साल बरसात के समय होती है।
उन्होंने मांग की कि जमशेदपुर के लोगों को शुद्ध पानी पिलाने के लिए जो जल चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी में गिराया जाता है, वही जल चांडिल डैम से डिमना लेक में गिराया जाय और उसे पीने के लिए आपूर्ति किया जाय। नदी से खींचा जाने वाला पानी का उपयोग उद्योग चलाने में किया जाए।

Related Articles

Back to top button