FeaturedJamshedpurJharkhand
सरयू राय ने गोपीनाथ जाधव को किया सम्मानित
जमशेदपुर। बेंगलुरू निवासी संगीतकार उमेश गोपीनाथ जाधव ने देशभर के 150 से अधिक शहीद परिवारों के घर जाकर उनकी आंगन की मिट्टी को इकट्ठा किया. इसे पूरा करने में श्री जाधव ने लगभग साढ़े तीन वर्षों में 1 लाख 20 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा करनी पड़ी. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से बिष्टुपुर स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा किया. इस दौरान सरयू राय ने उमेश गोपीनाथ जाधव को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह किसी व्यक्ति द्वारा वीरों के सम्मान में अपने घर परिवार से दूर रहकर किया गया एक अनूठे कार्य का उदाहरण है. इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह एवं सर्जेंट अशोक श्रीवास्तव मौजूद थे.