DelhiFeaturedJamshedpurJharkhand

सरदार शैलेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौपा

नई दिल्ली।आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा आयोजित समारोह में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के आमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादो के नाम पर बाल दिवस घोषित किए जाने पर जहां गृहमंत्री अमित शाह एवं दिल्ली गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सम्मानित किया वही झारखंड के सिखों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पंजाब के जेल में बंद कैदियों की सजा पूरी होने के बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा गया है उन्हें तत्काल जेल से रिहा करने एवं 19 सितंबर 2023 को कानपुर में अमोल दीप सिंह भाटिया एवं उसकी पत्नी को पार्षद सौम्या शुक्ला एवं उसके पति अंकित शुक्ला द्वारा बहुत ही बुरे तरीके से पीटे जाने की विस्तार से चर्चा करते हुए दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अस्पताल खोलने के लिए 3 एकड़ परति जमीन एवं केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक वित्त मंत्रालय से फंड उपलब्ध कराने के अलावा झारखंड में रहने वाले सीखो को जाति प्रमाण पत्र एवं अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण आरक्षण का लाभ नहीं मिलने की जानकारी देते हुए तत्काल उचित कार्रवाई कर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की दिशा में उचित कार्रवाई करने गुरुमुखी भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गुरुमुखी अकेडमी का गठन करने का अनुरोध किया है गृहमंत्री को दिए गए ज्ञापन की एक-एक प्रति भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह काहलो को भी दी गई है

दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों सिखों ने भाग लिया वही देश के मात्रर कुछ गीने चुने लोगों में गृहमंत्री अमित शाह के मंच पर सरदार शैलेंद्र सिंह को भी स्थान दिया गया

Related Articles

Back to top button