FeaturedJamshedpur

सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जुस्को के एमडी तरुण डागा से मिला

जमशेदपुर। नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में यूआई एस एल जुस्को के प्रबंध निदेशक श्री तरुण डागा को एक ज्ञापन सौंपकर टाटा स्टील के ठीक बगल में सटे हुए जुगसलाई क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है नागरिक संघर्ष समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि समाचार पत्रों में आपके द्वारा टाटा स्टील कंपनी के आसपास के क्षेत्रों में भी नागरिक सुविधाएं का विस्तार कर रही है और सुविधाओं के बीच का अंतर भी खत्म किया जाएगा इस बयान के लिए प्रबंध निदेशक का धन्यवाद करते हुए कहा गया है कि टाटा कंपनी के ठीक बगल में सटी हुई जुगसलाई क्षेत्र में आज तक टाटा कंपनी द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है इसके विपरीत टाटा पिगमेंट गेट के पास से टाटा कंपनी का गंदा तेजाब नाला जुगसलाई क्षेत्र से गुजर रहा है जानवर इसका पानी पीकर बीमार होते रहते हैं एवं गंदगी भी फैल रही है दूसरी ओर टाटा पावर गेट के सामने पहाड़ नुमा मकदम से पूर्व में तो बहुत ज्यादा डस्ट उड़ती थी परंतु कंपनी ने बहुत हद तक इस पर कंट्रोल किया है इसके बावजूद भी इस पहाड़ नुमा मकदम से डस्ट उड़ती रहती है इसका असर जुगसलाई के नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है बिहार सरकार अब झारखंड सरकार एवं टाटा स्टील कंपनी से हुए इकरारनामा में से स्पष्ट है कि टाटा कंपनी आसपास के क्षेत्रों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी परंतु जुगसलाई क्षेत्र के नागरिकों के साथ आज तक किया जा रहा सौतेला पन व्यवहार क्यों किया जा रहा है यह समझ से परे है नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रबंध निर्देशक श्री तरुण डागा से जुगसलाई नगर परिषद के प्रबंधक से वार्ता कर जुगसलाई के नागरिकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध किया है ज्ञापन की एक-एक प्रति उपायुक्त श्री सूरज कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी गई है ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा राजन सुनकर बाबू खान नरेंद्र पाल सिंह स्वर्ण सिंह लाला दिलीप गुप्ता रविंद्र सिंह भाटिया तारकेश्वर दुबे दिनेश मिश्रा मनोज साहू उदय घोष अमर सिंह बाल सुधा सुरेंद्र उषा देवी चंचल जयसवाल आदि कई लोग थे।

Related Articles

Back to top button