FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरताज सिंह टीनप्लेट सिख नौजवान सभा के प्रधान बने

जमशेदपुर। टीनप्लेट दस नंबर बस्ती गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा कमेटी के प्रधान सरताज सिंह सर्वसम्मति से बने हैं।
प्रधान चुने जाने के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष सरताज सिंह एवं सभी नौजवान नतमस्तक हुए और संगत एवं कौम की सेवा करने का संकल्प लिया। यहां हजूरी ग्रंथी बाबा जी ने अरदास की और कमेटी की ओर से प्रधान सुरजीत सिंह, बलवंत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, मनजीत सिंह, कश्मीर सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदे, जसपाल सिंह, कुलवंत सिंह पहलवान ने सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

सुरजीत सिंह ने प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि नौजवान कि आगे चलकर मुख्य कमेटी में बड़ी जिम्मेवारी संभालते हैं और यह सेवा का प्रशिक्षण काल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान सुरजीत सिंह ने इलाके के नौजवानों को बैठक कर अपना प्रधान चुन लेने का आग्रह किया था और उसी के मद्देनजर सभी एकत्रित हुए और उन लोगों ने सरताज सिंह बाजवा को अपना प्रधान चुन लिया।
इस बैठक में प्रताप सिंह, सिकंदर सिंह, जुझार सिंह, साहिब सिंह, जगराज सिंह, गुरदेव सिंह, हर्षदीप सिंह, गुरचरण सिंह, रविंदर सिंह, तरनदीप सिंह, नवनीत सिंह, सुरिंदर सिंह, सिमरन सिंह, जसकरण सिंह, नवकरण सिंह, हरमीत सिंह, अंकुश सिंह, जगराज सिंह, ईष्ट दीप सिंह, साहिब सिंह, रंजीत सिंह, सरबजीत सिंह, विक्की सिंह, दविंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह, आनंद सिंह, पलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, राजवीर सिंह , गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, सागर सिंह, नवप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button