FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सरजामदा गुरुद्वारा में छोटे साहब ज्यादो का शहादत दिवस मनाया गया

जमशेदपुर । सरजामदा गुरुद्वारा में छोटे  साहबजादे का शहादत दिवस मनाया गया इस मौके पर भाई अमृतपाल सिंह भाई गुरु प्रसाद सिंह द्वारा कीर्तन गायन एवं कथा द्वारा  संगतो को निहाल किया गया इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह

चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला अकाली दल के प्रधान ज्ञानी सुखदेव सिंह रविंद्र सिंह प्रधान लखविंदर सिंह प्रधान रणजीत सिंह माथारू आदि उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में सरजंदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह मीत प्रधान कुलवंत सिंह रविंद्र सिंह जसपाल कौर सरबजीत कौर रणजीत कौर का उल्लेखनीय योगदान रहा
				
