FeaturedJamshedpur

सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया, उम्मीद से भी खराब बजट, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

चाईबासा। कांग्रेसियों ने मंगलवार को पेश बजट को बेहद निराशाजनक और उम्मीद से भी खराब करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस बजट में कुछ भी नहीं है ।
भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग को कुछ भी राहत ना देकर उनके साथ धोखा किया है । यह प्रतिक्रिया जिला कांग्रेस कमिटी ,प०सिंहभूम की तरफ से बजट पेश किये जाने के बाद आयी है । भारत का वेतन भोगी वर्ग एवं मध्यम वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है । कांग्रसियों ने आरोप लगाया कि यह वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात है ।
यह प्रतिक्रिया कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा , सांसद प्रतिनिधि विकास वर्मा ने संयुक्त रूप से दी है ।

Related Articles

Back to top button