सरकार जनहित में अच्छा कार्य कर रही है : संजीव सरदार
विश्व आदिवासी दिवस पर डुमरिया में केसीसी, बकरा और वृद्धा पेंशन का वितरण किया गया
जमशेदपुर। डुमरिया प्रखंड के खड़ीदा पंचायत भवन मैदान मे विश्व अदिवासी दिवस के अवसर पर किसानों के बीच केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से स्वीकृत वृद्धाओं के बीच स्वीकृतादेश का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के माननीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। विधायक श्री सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार जनहित मे बेहतर काम कर रही है। गांव के लोग योजनाओं का लाभ ले सकते है, इसके लिए वह पंचायत का प्रखंड कार्यालय मे आवेदन करें। इस अवसर पर पर 22 किसानों के बीच 5.25 लाख केसीसी का वितरण किया गया
वहीं चार लाभुकों को बकरा विकास योजना का लाभ एवं 184 वृद्धाओं के बीच पेंशन स्वीकृतादेश का वितरण किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 47 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई दिया। इस दौरान ग्राम प्रधानों का टीकाकरण किया, जिसे विधायक श्री सरदार ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ राम नरेश सोनी, बीएएचओ डॉ संजीव कुमार, बीसीइओ सिदेश्वर पासवान, बीएओ नारायण सोरेन, आदि उपस्थित थे।