सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले : निलेश सांगा
जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम द्वारा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्वी सिंहभूम के सचिव श्री नीतीश नीलेश सांगा, उप-विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, प्रमुख श्रीमती पानमुनी मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी, अंचल अधिकारी श्री प्रशांत हेम्ब्रम शामिल हुए। शिविर का उद्घाटन अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके अपर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नीतीश नीलेश सांगा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य व्यक्ति को मिले इसी उद्दश्य से समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है । सरकार द्वारा सन्चालित योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव होते है उनके माध्यम से भी ग्रामीण अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
उप-विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भकत ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग द्वारा कई योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकते है। मनरेगा अन्तर्गत दीदी बाड़ी योजना में अपने घर के आगंन में ही बगीया का निर्माण किया जा सकता है। इस तरह से कई योजना है जो आपको आत्मनिर्भर बना सकती है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा बताया गया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया है तथा 6269 लाभुकों के बीच परिसम्पति का वितरण किया गया। कन्यादान के 5, गोदभराई 3, दिव्यागों के बीच दो ट्राई-साईकिल, दो व्हील चेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुल 11 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए थे जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, समाज कल्याण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, समाजिक सुरक्षा, श्रम विभाग एवं आपूत्ति विभाग द्वारा लगाये गए स्टाॅल के माध्यम से सभी लोगों की समस्या का निपटारा किया गया । ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा में 647 लाभुक, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत 10 लाभुक, जेएसएलपीएस के तहत 2375 लाभुक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को 53 भूमि बंदोबस्ती, 111 म्युटेशन, 62 वन पट्टा दिया गया। समाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन से 917 लाभुको को आच्छादित किया गया । कृषि विभाग से 5 स्प्रेयर मशीन का वितरण, 5 कोनोवीडर का वितरण, 61 केसीसी में 1 लाख 71 हजार रूपए का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग से पशुओं के लिए 53 लाभुकों को दवा का वितरण, श्रम विभाग से 30 लाभुकों का धोती एवं साड़ी का वितरण, एक सुरक्षा किट, आपूत्ति विभाग से 565 ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।