सरकार के ज़न विरोधी नीतियों के खिलाफ 2 जुलाई को तीनप्लेट वर्कर्स यूनियन परिसर में ज़न सभा
जमशेदपुर। गोलमुरी टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगन में मजदूर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच की एक बैठक मंच के सभापति श्री राकेश्वर् पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी, किसान विरोधी एवम जन विरोधी नीतियों के कारण हमारे देश की एवं आम जनता की स्थिति चिंता जनक एवं गंभीर हो गई है। इसके विरोध में आज इन विनाश कारी नीतियों से देश और जनता को बचाने के लिये वैकलपिक नीतियों की मांगो के संबंध में सयुक्त प्रचार और कार्यवाही की रूप रेखा तय की गई
इस संबंध में आगामी 02/07/2023 को टिन प्लेट यूनियन में एक जन सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद् करने, एम एस पी की गारंटी, निजीकरन पर रोक, मजदूर वर्ग को कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा सुनश्चित् करने, सामान काम के लिये सामान वेतन, ठेकाकरण का विरोध, एवम और कई मुद्दे शामिल हैं ।
इस सभा में श्री रकेश्वर् पाण्डे, अंबुज कुमार ठाकुर, विश्वजीत देब, संजीव श्रीवास्तव, परबिंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, गुप्तेश्वर् सिंह, संजय कुमार, एस के उपाध्याय, हीरा अर्कने, सतनाम सिंह,गौतम डे,मुन्ना खान, ए रमेश राव, वकील खान, साइ बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार, एवं भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे।