FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 20 नेत्र रोगियों को मिली जीवन भर के लिए रोशनी

जमशेदपुर । होली के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के नेत्र शिविर में 25 नेत्र रोगियों को नयी रौशनी मिली। 23 से 25 मार्च तक टाटा स्टील एवं जापान की निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित 716वां नेत्र शिविर 25 मार्च को होली के दिन नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हुआ। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच किया, जिसके पश्चात रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह तथा रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया, दवा प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने नेत्र रोगियों को ऑपरेशन कराये आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया। मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने बताया कि अगला नेत्र शिविर 30 मार्च से 1 अप्रैल तक भारत सरकार की उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जायेगा।

जमशेदपुर, 27 मार्च। मानवता की सेवा रेड क्रॉस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी क्रम में होली के दिन एक जरूरतमंद की जान बचाने के उद्देश्य से आये ब्लड कम्पोनेन्ट प्लेटलेट्स की जरूरत होने पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने टाटा स्टील कर्मी श्री अंकुश कुमार को प्लेटलेट्स डोनेशन के लिए प्रेरित किया, जिन्होने जमशेदपुर ब्लड सेन्टर आकर अपना 13वां एसडीपी डोनेशन किया, अंकुश कुमार ने पहले प्लाज्मा एवं नियमित रक्तदान किया है, जिससे उन्होने अब तक अपना 30 रक्तदान पूरा कर लिया है। होली के दिन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रभुनाथ सिंह ने अंकुश कुमार का ब्लड सेन्टर में एसडीपी डोनेशन के समय उपस्थित रहकर उत्साह वर्धन किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पीड़ित मानवता की सेवा में लगे ऐसे योद्धाओं का आभार व्यक्त करता है।

Related Articles

Back to top button