FeaturedJamshedpurJharkhand
सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए झूठा मुकदमा करा रही है-अप्पू तिवारी
जमशेदपुर;आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिन्दू धर्मांतरण मामले पर जिला प्रशासन के द्वारा किये गए मुकदमे से साफ झलकता है कि की जिला प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रही है, और जो कार्य जिला पुलिस को करना चाहिए था उसके लिये हिंदुत्व और हिन्दू युवा साथियों के उपर मुकदमे कर उनके कर्तव्य निष्ठा को रोकने और उनके द्वारा हिन्दुओ के प्रति समर्पण को बार बार रोक रहे है और उसी दिशा में सरकार के दिशा निर्देश पर मुकदमे करा डराने का कार्य कर रही है जिला प्रशासन धर्म परिवर्तन रोकने में विफल रही है और उल्टे मेरे जैसे धर्म रक्षकों को ही जेल भेजने की कुचक्र जब से झामुमो नित सरकार बनी हैसाजिस के तहत केस कर रही है जिसकी घोर निंदा करते है और जेल का भय दिखा कर धर्म रक्षकों को उनके धर्म रक्षा हेतु उन्हें रोक नही सकते है ।