FeaturedJamshedpurJharkhandNational
सरकारी फाइलेरिया की दवा खाते ही टिनप्लेट खालसा स्कूल की दो छात्राएं बीमार पड़ी, अस्पताल में भर्ती
जमशेदपुर । जमशेदपुर के टिनप्लेट के खालसा स्कूल में फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलाया गया । इस दौरान स्कूल के 200 बच्चों को दवा खिलाई गई । दवा खाने के बाद दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि दवा खाने के बाद ही दोनों छात्रों को सिर में चक्कर और उल्टी होने लगी । इसकी शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है । बीमार छात्राओं में स्कूल के पांचवी क्लास की छात्रा पार्वती और लक्ष्मी शामिल है । दोनों लाल भट्टा बाबूडीह की रहने वाली हैं । दोनों जुड़वा बहने है, जो एक साथ स्कूल में पढ़ते है । इन लोगों ने बतया कि जैसे ही वे लोग दवा खायी, वैसे ही उनको चक्कर आने लगा । इसके कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है कि आखिर ऐसी घटना कैसे घटी ।