“सम्पूर्ण आश्रय” संस्था की पहली वर्षगांठ
जमशेदपुर। सोमवार को संपूर्ण आश्रय संस्था की पहली वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सरकार द्वारा केक काटकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई। विगत एक वर्ष में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सहयोगियों एवम समर्थकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि हमारा एक लक्ष्य है, बेसहारा बुजुर्ग माता पिता की सेवा, निराश्रित लोगो को आश्रय देना एवम मानसिक और शारीरिक रूप से विक्षिप्त लोगों को उनके जरूरत का सामान मुहैया कराना। तथा एक ऐसा आश्रम का निर्माण करना जहां एक छत के नीचे सभी निराश्रित बुजुर्ग माता पिता एक परिवार की तरह सुकून और प्यार से अपनी इच्छानुसार जीवन व्यतीत कर सके। संस्था के सभी उपस्थित सदस्यों ने शपथ ली की संस्था द्वारा बेसहारा को सहारा एवम जरूरतमंदो को उनकी जरूरत की चीजें मुहैया करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, सचिव, दिनेश कुमार, एवम अनपुरना, महासचिव। श्रीमती प्रभावती सरकार, उपाध्यक्ष, संजय सिंह, सविता राय,अविजित सेन, अमरजीत कौर,भावना कुमारी, दीपा, संतोष कुमार, संतोष सिंह, तरपिक सोरेन, रिंकू महांथी और रूपक कुमार आदि का महत्वपूर्ण
योगदान रहा।