समुदायिक/ सार्वजनिक शौचालय के साफ-सफाई एवं अन्य संबंधित कार्यों के लिए की गई अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय कार्यालय के अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक कर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त होने वाले साफ सफाई से संबंधित एवं सामुदायिक शौचालय /सार्वजनिक शौचालय से संबंधित शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु कार्यालय के अधिकारियों एवं अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा प्राय सामुदायिक शौचालय/ सार्वजनिक शौचालय से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसमें शौचालय समय से नहीं खुल रहा है, उनकी साफ सफाई नहीं की जा रही है, उनका संचालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है आदि शिकायतों के बारे संबंधित कर्मियों से जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई का हो या सामुदायिक शौचालय से संबंधित शिकायत हो जिसका निष्पादन 24 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए।
सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचालयों को सही समय से खुलने, साफ सफाई एवं संचालन इत्यादि की देखरेख हेतु सुबोध कुमार कनीय अभियंता को वार्ड संख्या 8 ,नंदू कुमार कनीय अभियंता को वार्ड संख्या 9 एवं देवेश कुमार कनीय अभियंता को वार्ड संख्या 10 में प्रतिनियुक्त किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इन अभियंताओं को अपने अपने वार्ड में अवस्थित सामुदायिक शौचालयों को ससमय खुलवाना, साफ सफाई करवाना ,शौचालयों की मरम्मत करवाना एवं उनका संचालन इत्यादि सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिनियुक्ति की गई है। पदाधिकारी ने कहा समुदायिक सार्वजनिक शौचालयों से संबंधित शिकायतों के निष्पादन के लिए सामुदायिक शौचालय के देखरेख के लिए वार्ड वाइज प्रतिनियुक्त किए गए अभियंताओं की जवाबदेही होगी।
जिनका नाम एवं मोबाइल नंबर इस प्रकार है
सुबोध कुमार 9852572356,
नंदू कुमार 8210400416 देवेश कुमार 8210589086
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई कार्य हेतु नगर प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार से संपर्क करने की बात कही जिनका मोबाइल नंबर इस प्रकार है
जितेंद्र कुमार 8987586386
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की मानगों नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी साफ सफाई नहीं होने की जानकारी प्राप्त हो या आवागमन के दरमियान कहीं कचरा या गंदगी दिखे तो उसे साफ करवाने संबंधी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं , जन शिकायतों का इंतजार ना करें।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक, सीएमएम ,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे