FeaturedJamshedpur

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई ।

जमशेदपुर। बैठक में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि कल्याण विभाग के द्वारा सभी BEEO को 19048 बच्चों के आंकड़े में त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध कराया गया था जिसमें से मात्र 4633 आंकड़े के ही सुधार कर उपलब्ध कराये गये हैं। पटमदा, बोड़ाम, गुड़ाबांदा प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि 03 दिनों के अन्दर सभी BEEO त्रुटिपूर्ण आंकड़ों में आवश्यक सुधार कर उपलब्ध करायेंगे साथ ही जिन बच्चों का बैंक खाता उपलब्ध है, उनका विवरण भी अलग से उपलब्ध करायेंगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों ने बताया कि बिना आधार के बैंक में खाता नहीं खोला जा रहा है। लीड बैंक मैनेजर द्वारा सुझाव दिया गया कि बच्चों का खाता No Frills Account के रूप में खोला जाय तो आधार की तत्काल आवश्यकता नहीं होगी। उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी बैंक समन्वयकों को निदेश दिया गया कि जिले में अवस्थित सभी बैंक शाखा प्रबंधक को इस आशय का निदेश देंगे कि आवश्यक रूप से बच्चों का खाता No Frills Account ही खोला जाय एवं खाता खोलने के समय आधार की छायाप्रति की मांग नहीं की जाय।

शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न बैंकों के शाखा में 7818 आवेदन बैंक खाता खोलने हेतु लंबित रहने की जानकारी दी गई एवं शाखावार सूची उपलब्ध करायी गई। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि सभी बैंक के समन्वयक अपने संबंधित बैंक से 07 दिनों के अन्दर लंबित आवेदनों का खाता खुलवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति, निःशुल्क पोशाक की राशि, मध्याह्न भोजन की राशि की DBT की जा सके एवं वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व बच्चों को आच्छादित करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।

उपायुक्त द्वारा सभी बैंक समन्वयकों को निदेशित किया गया कि अपने-अपने शाखा प्रबंधक को जिन बच्चों का Account Dormant है उसकी सूची के साथ विद्यालय स्तर पर कैंप का आयोजन कर निर्धारित प्रपत्र में विवरण एकत्र करने हेतु निदेशित करेंगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शाखा प्रबंधक से समन्वय कर संबंधित विद्यालय में कैंप का आयोजन सुनिश्चित करेंगे साथ ही कैंप की तिथि को संबंधित बच्चों का विवरण प्रपत्र में भरते हुए बच्चों के हस्ताक्षर को प्रधानाध्यापक के द्वारा सत्यापित करायेंगे एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी सत्यापित कर देंगे। लीड बैंक मैनेजर दैनिक रूप से इसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं उपायुक्त को अवगत करायेंगे।
सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जिन बच्चों खाता नहीं खुला है, उसकी समीक्षा विद्यालयवार करते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक/ सहायक शिक्षक से सुनिश्चित करायेंगे कि निकटतम बैंक शाखा में 07 दिनों के अन्दर बच्चों के आवेदन उपलब्ध करा दिया जाय। कोई भी बैंक शाखा प्रबंधक के द्वारा आवेदन लेने से इनकार नहीं किया जाएगा, चाहे संबंधित छात्र उस प्रखंड का निवासी हो या नहीं हो एवं उस शाखा में उसके अभिभावक या विद्यालय का खाता उपलब्ध हो या नही हो। प्राथमिकता स्तर पर No Frills Account खोलने की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक, ITDA श्री प्रदीप प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री एस डी तिग्गा, लीड बैंक मैनेजर श्री संतोष कुमार, सभी बैंक के जिला समन्वयक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button