समाहरणालय कर्मियों ने अपनी नौ सूत्री मांगो को लेकर निकाला कैंडल मार्च
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) रांची द्वारा अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष महाधरना आयोजित है आंदोलन का बिगुल फूँक चूका है। समाहरणालय संवर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे तथा महासचिव बीरेंद्र कुमार यादव की अगुवाई मे आंदोलन की रूप रेख तैयार कर ली गयी है। पुरे राज्य के समाहरणालय कर्मियों ने एक स्वर मे अपनी नौ सूत्री मांगो को जायज कहते हुए पत्र के माध्यम से सरकार को इससे अवगत भी कराया है तथा जल्द लागु करने का अनुरोध किया है परन्तु सरकार के तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। इस कड़ी मे सभी जिलों के प्रखंड, अंचल, अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय के कर्मियों द्वारा सर्वप्रथम काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया। वहीं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे के बाद से कलम बन्द हड़ताल किया गया। साथ ही आज दिनांक 20.07.2024 को
पुराना डीसी ऑफिस से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की प्रतिमा तक कैडिल मार्च निकला गया। मांग नहीं पूरी होने पर पुरे जिले के प्रखंड अंचल अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे