समाजिक समरसता और जनता से संवाद स्थापित करने के लिए 18 को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मलेन : कन्हैया सिंह
जमशेदपुर। मंगलवार को दोपहर 1 बजे आजसू पार्टी कमिटी की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में संपन्न हुई ।
बैठक का संचालन पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के प्रधान सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया बैठक की अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि संगठन हित में बेहतर कार्य करने और उस कार्य को पूर्ण करने का संकल्प को लेकर संघर्ष पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए आगामी 18 अक्टूबर को शपथ लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईचागढ़ विधानसभा से आजसू पार्टी से अपना जनप्रतिनिधि चुनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा।
कार्यक्रम में पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी और केंद्रीय सचिव रवि शंकर मौर्या ने कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों के साथ सामाजिक न्याय और विकास के प्रति संकल्पित है और उन संकल्पो के साथ क्षेत्र के मूल विषयो को लेकर आंदोलन करने का कार्य करेगी और वर्तमान सरकार के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार ,महिला शोषण , युवाओं के रोजगार को ठगने का कार्य हो ,क्षेत्र में बढ़ते गरीबी के खिलाफ , इन सारे विषयो पर पार्टी मुखर होकर आंदोलन करने का संकल्प ले पार्टी सुप्रीमो के निर्देशों का पालन करेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, सचिन महतो, दीपक अग्रवाल, फनी भूषण महतो, बुद्धेश्वर मुर्मू,संजय सिंह, प्रमोद सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, आशीष नामता, देवाशीस चौधरी, सोनू भौमिक, मृत्युंजय सिंह निरंजन महतो, हेमन्त पाठक, मंगल टुडू, अशोक मंडल, संजय मलाकार, शैलेश सिन्हा, धनेश कर्मकार, राजेश चौधरी, स्वीटी सिंह, विनिता राय, रेणु गुप्ता, संगीता कुमारी,सावित्री देवी, लक्ष्मी मुर्मू, प्रभा हांसदा, धर्मवीर सिंह,संजय करूआ, प्रवीन प्रसाद , संतोष सिंह, के आलावें सभी प्रखंड और सभी पंचायत के अध्यक्ष सचिव मौजूद रहे।