FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

समाजसेवी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह और गोलमूरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने किया न्यू केबल बॉयस क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन


जमशेदपुर;गोलमूरी थाना अंतर्गत न्यू केबल टाउन मे समाज सेवी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह और गोलमूरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने किया न्यू केबल बॉयस क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन किया इस दौरान काफी संख्या मे माता के भक्त मौजूद रहे आपको बता दे न्यू केबल बॉयस क्लब लगातार 60 वर्षो से भी अधिक समय से पूजा करते आ रहे है मंच ने पूर्व सैनिक प्रभात कुमार( मिंटू) को भारतीय सेना मे 26 साल सेवा देने के लिए सम्मानित किया इस दौरान गोलमूरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने लोगो से सहयोग की अपील की गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालो युवाओ से अपील की वे सुरक्षित रहे समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने इस भव्य आयोजन के लिए समिति के युवाओ को बधाई दी और कामना की माता स्वरसती सबको खूब आगे लेकर जाए खूब तरकी दे इस दौरान मंच पर जिसमे बच्चो के लिए मेले का भी आयोजन किया जाता है इस दौरान मंच पर पूर्व भाजपा नेता राम रेखा सिंह, कल्याण साही, सतेंद्र सिंह, भूणेश्वर् पंडित जी,अजय तिवारी, बब्बू तिवारी, गोलमूरी थाना से अखिलेश जी,गोविंद जी एवम क्लब के सदस्य, बंटी सिंह, गौरव, गुंजन, गौरव साहू, रोहित, अतुल, आदर्श, आदित्य, पीयूष, सोनू, रजत अंशु एवम कई संख्या मे माता के भक्त मौजूद रहे. मंच का संचालन प्रेम झा ने किया

Related Articles

Back to top button