समाजसेवी राजीव रंजन ने गोविंदपुर, सोपोडेरा, रविदास भवन, एवं जन कल्याण समिति के कार्यलय में किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत गोविन्दपुर, सोपोडेरा ज्योति क्लाब,रविदास समाज मध्य सरजमदा एवं समिति कार्यालय बिरसानगर मे 73वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए झंडोत्तोलन किये समाज सेवी राजीव रंजन। झंडोत्तोलन करने के साथ समाज सेवी राजीव रंजन बोले बाबा साहब ने जो मजबूत संविधान सभी देशवासियों को दिये थे व कुछ भ्रष्ट नेताओं के कारण आज हमारे संविधान खतरे मे आ गई हैं।
आजादी के इतने बर्षों बितने के बाद भी आज भी गरीबों को न तो अच्छी शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा मिल पा रही हैं।मैं राजीव रंजन गरीबों के लिए अच्छी शिक्षा एवं चिकित्सा दिलाने कि लडाई निरतंर लडता रहूँगा।इस झंडोत्तोलन मे हरेश सुनानी, उदय दास,बैजु टूडू,संतोष पुरी, रमेश,लक्ष्मण हेम्ब्रम, मुकेश कर्ण,एस०के०सिंह, सुमित कुमार, मंगल सोरेन, दिलीप दास,गौतम पात्रो,गणेश दास,एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।