FeaturedJamshedpurJharkhandNational

समाजसेवी जसवंत सिंह का दाह संस्कार मानगो घाट में किया गया सैकड़ो लोग शामिल हुए

जमशेदपुर । गुरुद्वारा साहिब संत कुटिया के मुख्य सलाहकार एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्य समाजसेवी स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह का अंतिम दाहसंस्कार दिन के 11: बजे स्वर्णरेखा घाट मांगो में कर दिया गया
इसके पूर्व उनकी अंतिम शव यात्रा को गुरुद्वारा साहब संत कुटिया ले जाया गया यहां पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह संत कुटिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह संधू मीत प्रधान कमलजीत सिंह महासचिव गुरचरण सिंह शेखर रामगढ़िया सभा के प्रधान के पी एस बंसल खालसा क्लब प्रधान भगवान सिंह रूबी एवं अन्य द्वारा शाल भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद उनकी सबयात्रा स्वर्णरेखा घाट मांनगो पहुंची जहां उनका अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया इस मौके पर कई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयो के पदाधिकारी एवं समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे गायत्व्य है कि जसवंत सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका 12 दिसंबर को उनका देहांत हो गया था स्वर्गीय जसवंत सिंह पत्नी चरणजीत कौर पुत्र अमरजीत सिंह परमजीत सिंह हरपाल सिंह का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
उनकी स्मृति में संत कुटिया गुरुद्वारा साहब में 17 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया है।

Related Articles

Back to top button