FeaturedJamshedpurJharkhandNational

समाजसेवी गजानंद खेमका पहुंचे ईटा भट्ठा अपने मित्र शशिकांत यादव के घर गुलदस्ता भेंट कर प्रभु से उन्हें जल्द ठीक करने की मन्नत मांगी

जादूगोड़ा। मार्च 25 तारीख को एक तरफ खुशी का माहौल होली का त्यौहार था वही खुशी के माहौल में शशिकांत यादव को क्या पता था कि उन्हें यह दिन भी देखना पड़ेगा संघर्षशील व्यक्ति के साथ अगर ऐसा होता है तो उसे एक दिन भी बैठना पसंद नहीं होता। ऐसे में शशिकांत यादव को एक महीना डॉक्टर घर पर आराम करने की सलाह दी है कारण होली के त्यौहार में नदी में गाय को नहलाने के दरमियान गिर जाने से उनका दाई तरफ का पांव फ्रैक्चर हो गया। इस कारण अभी असहाय – सा अपने आपको महसूस कर रहे हैं। जब गजानंद खेमका को पता चला तो अपने मित्र के घर पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भगवान से दुआ मांगी शशिकांत यादव को जल्द से जल्द स्वस्थ करें ताकि वह अपने प्रतिदिन के कार्य को पहले जैसे खुशी-खुशी कर सके और अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर सके।

Related Articles

Back to top button