समाजसेवी काबू दत्ता द्वारा छाता वितरण व आर्थिक सहयोग किया गया एवं तुलसी बनी आश्रम में विजय घोष को किया गया सम्मानित
चाकुलिया। चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्र तुलसी बनी आश्रम के स्वामी ने प्रचारक विजय घोष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा समाज के कुरीति एवं हिंदू धर्म के रक्षा के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस क्रम में तुलसी बनी आश्रम चाकुलिया में संघ के प्रचारक विजय घोष, शिवराम आश्रम के स्वामी एवं शिशु मंदिर के पास चार्ज श्री दास, देवी शंकर दत्त (काबू) विमल प्रसाद एवं गांव के भक्तजन उपस्थित थे ।
साथ ही गुड़ा बांदा समाजसेवी व बहरागोड़ा के पूर्व प्रत्याशी काबू शंकर दत्त (काबू) द्वारा कोहिमा गांव में महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगठन की विस्तृत चर्चा करते हुए, तपस्या गांव के जरूरतमंद और किसानों के बीच बरसात से बचने हेतु छाता वितरण भी किया गया। समाजसेवी काबू दत्ता द्वारा ग्रामीणों के बीच सेवा देते हुए कोयमां के घोनिता बारीक गिरकर हाथ टूट गया। जिस कारण से उन्हें स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र में जांच हेतु की आर्थिक सहयोग किया। श्री दत्ता लगातार समाजसेवा में योगदान देते रहते और जरूरतमंदों को सहारा देते नजर आते है।