FeaturedJamshedpur
समस्या का समाधान नही निकला तो 12 बजे से साकची गोलचक्कर पर धरना देंगे;अभय सिंह
जमशेदपुर के उपायुक्त सुबह-सुबह साकची में बाजार में जा करके देखना चाहिए था किस प्रकार कोरोना का उल्लंघन हुआ है प्रशासन एक वर्ग को खुश करने के लिए एक बहुसंख्यक समाज को नाराज करने पर तुली है आखिर मंदिर पर किस हैसियत से प्रशासन पहुंच गई और करोना के नाम पर जगह-जगह नग्न तांडव किया
आज सुबह साकची बाजार की तस्वीर
जमशेदपुर का हिंदू समाज देखा भोग बांटना अपराध है उससे करोना फैल जाएगा तो साक्ची बाजार में एक विशेष वर्ग को छूट दी गई पैर रखने का जगह नहीं आखिर प्रशासन किसके आदेश पर कार्य कर रहा है ?
जब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होगा तब तक पूजा समिति अपने हिंदू हित पर अडिग रहेगी और साथ ही साथ अभय सिंह ने कहा कि अगर कोई निर्णय नही निकला तो 12 बजे से साकची गोलचक्कर पर धरना दिया जाएगा