FeaturedJamshedpurJharkhand

समर कैंप में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शपथ दिखाइ गई

जमशेदपुर। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपना मतदान करूंगा से गुंज उठी समर कैम्प । टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने समर कैम्प में आपदा प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अभिभावक गण को मतदान करने की तिथि याद कराते हुए मतदान करने कि शपथ दिलाई । सभी के मोबाइल फोन में ‘ फर्क पड़ता है आपके एक वोट से ‘ की स्टीकर लगाते हुए हर हाल में मतदान देने को प्रेरित किया ।

एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन द्वारा एग्रिको मैदान जमशेदपुर में आयोजित समर कैंप में बच्चों और अभिभावकगण को आग लगने के कारण और बुझाने के विधियों एलपीजी घरेलू गैस लिकेज से लगी आग को बुझाने की जीवन्त प्रस्तुति किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष कुमार को पौधा देकर किया गया । कार्यक्रम में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद अनामिका मंडल तेजीता दास और आयोजक मंडल के सभी आधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button