FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
समर्थ वेलफेयर की ओर से आदित्यपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर: सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आदित्यपुर स्थित  राजकीयकृत उड़िया मध्य विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता का थीम “पर्यावरण संरक्षण के उपाय ” को रेखांकित करते हुए था।
विद्यार्थियों ने वाटर कलर और पोस्टर कलर के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण का खूबसूरत संदेश दिया। अध्यक्ष पल्लवी दीप ने  पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए सबसे अच्छे पोस्टर बनाने वाले को पुरस्कृत  किया। प्रथम श्वेता रजक को , स्मिता महतो को द्वितीय, सिमरन रजक को तृतीय तथा रानी और गायत्री मंडल को चतुर्थ एवं पंचम  पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार  देकर संस्था ने उन्हें उत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप , शिक्षिका रश्मि, रंजीता ,नमिता इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
				
