समता नगर का रहने वाले संतोष ठाकुर के इकलौते बेटे रोहित डॉक्टर की गलती से दिव्यांग हो गया था।
जमशेदपुर। मामले को भाजपा नेता विकास सिंह ने जोरदार तरीके से उठाया था और साकची थाने में डॉक्टर एम आलम के ऊपर मुकदमा भी दर्ज करवाया था। स्थानीय डॉक्टरों ने उसे वेल्लोर जाने की सलाह दी थी। भाजपा नेता विकास सिंह ने सीएमसी वेल्लोर में रोहित के ऑपरेशन के लिए संपर्क किया । सीएमसी वेल्लोर के डॉक्टर ने बताया कि चार महीने बाद ही ऑपरेशन का नंबर मिल पाएगा । रोहित की परेशानी बढ़ती जा रही थी। रोहित के परिजनों के साथ विकास सिंह ने टाटा मुख्य अस्पताल में संपर्क किया। सभी प्रकार की जांच करने के बाद टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टरो ने कहा कि रोहित का हाथ का इलाज कर देंगे। डॉक्टरों की टीम बनाकर रोहित का ऑपरेशन किया जाएगा । डॉक्टरों ने खर्च लगभग ₹ एक लाख दस हजार बताया । आज टाटा मुख्य अस्पताल में पैसे जमा कर रोहित को स्वयं विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल ले जाकर दाखिला करवाया । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा रोहित को दवा कि नहीं शहरवासियों की दुआ की है जरूरत।