FeaturedJamshedpurJharkhand

सभी स्‍कूलों के संचालन की टाइमिंग बदली, आदेश जारी ।

झारखंड/रांची। झारखंड के सभी स्‍कूलों के संचालन की टाइमिंग बदल दी गई है। इसका आदेश स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्‍त सचिव नंदकिशोर लाल ने 14 मई, 2024 को जारी कर दिया। इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 10 मई, 2024 को राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 08 तक की कक्षाएं 13 मई, 2024 से पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाने का आदेश जारी किया गया है । विभिन्न जिलों से विद्यालयों में कक्षा संचालन के समय में भिन्नता से संबंधित प्राप्त सूचना के आलोक में पूर्व निर्गत आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके अनुसार सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा-8 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक और कक्षा-9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक संचालित की जायेंगी। ग्रीष्मावकाश के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर सचालित होंगी ।

Related Articles

Back to top button