LucknowUttar pradesh

सभी ठिठके:ए साहब, पापा बहुत दारू पीते हैं….नन्हे फरियादी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लगाई गुहार 

राजेश कुमार झा

मऊ में केशव प्रसाद मौर्य से बच्चे ने लगाई गुहार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ए साहब, पापा बहुत शराब पीते हैं। कृपया हमारे परिवार को बचा लीजिए। हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा। 14 वर्षीय किशोर ने ये गुहार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लगाई तो सभी ठिठक गए। सोशल मीडिया पर इस नन्हे फरियादी का वीडियो वायरल है। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मऊ पहुंचे थे।

जनसभा को संबोधित करने के बाद वो रवाना हो रहे थे कि उनकी कार के पास फैजुल्लापुर गांव निवासी एक किशोर पहुंचा। वो बहुत परेशान था। उसने डिप्टी सीएम से कहा- साहब, पिताजी बहुत शराब पीते हैं। कृपया हमारे परिवार को बचा लीजिए। बताया कि पिता शराब के लिए पैतृक जमीन बेच रहे हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन है।

मां मनरेगा का काम करती है। अगर जमीन बिक जाएगी तो हम लोगों का जीवन कैसे चलेगा। हमलोग किराए के मकान में मऊ रहते हैं।

Related Articles

Back to top button