FeaturedJamshedpurJharkhand

सबसे पहले बहरागोड़ा और अंत में जुगसलाई का खुलेगा मतपेटी


जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को आएगा मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ हो जाएगी। विधानसभावार मतगणना स्थल पर मतों की गणना के लिए 14-20 टेबल लगाये जाएंगे, जबकि हर विधानसभा में एक टेबुल एआरओ के लिए अतिरिक्त लगेग। ऐसी स्थिति में मतों की गणना बहरागोड़ा व घाटशिला में 18-18 राउंड, जुगसलाई व जमशेदपुर पूर्वी में 19-19 और जमशेदपुर पश्चिम व पोटका में 20-20 मतगणना के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतगणना का कार्य जहां सबसे पहले बहरागोड़ा विधानसभा से पूर्ण होगा, वहीं सबसे अंतिम परिणाम के लिए जुगसलाई विधानसभा की अंतिम गणना का इंतजार करना होगा। पोस्टल बैलेट की गिनती और मतों की गिनती एक साथ शुरू होगी। अंतर सिर्फ इतना रहेगा कि पोस्टल की गिनती लोकसभा स्तर पर होगी, जबकि मतों की गिनती विधानसभा स्तर पर होगी।

Related Articles

Back to top button