FeaturedJamshedpurJharkhand

सबसे पहले पहुंचकर जयंती के परिवार को सहायता पहुंचाएं डॉक्टर संजय गिरी


संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी जी चाकुलिया में जनसंपर्क अभियान चलाते समय उनकी पता चला कि लोधाशूली पंचायत अंतर्गत खड़ाबाँदा गांव में महिला जयंती गोप अपने मूकबधिर पति साधु गोप जबान बेटे पिंटू गोप के साथ एक झोपड़ी में रहती है। झोपड़ी की दीवार लगभग गीर चुकी है। बाहर खुले में चूल्हा है उसी चूल्हे में ऊक्त महिला खाना पकाती है। काफी मुश्किल से पेट भरने का इंतजाम हो पता है. सिर ढकने के लिए एक तिरपाल का इंतजाम तक नहीं हो पा रहा है. आज उनके कार्य कर्ताओं के साथ उक्त परिवार से मिलकर घर के ऊपर देने के लिए तिरपाल तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। कहा की संबंधित पदाधिकारी से बात कर जल्दी इनकी अबुआ आवास के लिए व्यवस्था करेंगे।

Related Articles

Back to top button