सफ़र ए शहादत शहीदी हफ्ता मे नाम जप-तप-सिमरन से जुड़े-सरदार पतविंदर सिंह 6:00 बजे से 7:00 तक नैनी गुरुद्वारा प्रांगण में नाम सिमरन।
जमशेदपुर । नैनी प्रयागराज / नैनी गुरुद्वारा प्रांगण में सफ़र ए शहादत शहीदी हफ्ता सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी,चार साहबजादे अते माता गुजर कौर जी सहित कई सिंह-सिघनियों ने कौम- देश-धर्म के लिए गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए सर्वोच्च और अप्रतिम शहीदियां पाइयां।सर्वोच्च बलिदान के सम्मान को याद करते हुए 20/12/24 दिसम्बर से 28/12/24 तक न्याय के मार्ग पर महान वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए कृतज्ञ राष्ट्र की श्रध्दांजलि के रुप में संध्याकाल 6:00 बजे से 7:00 तक नैनी गुरुद्वारा प्रांगण में नाम सिमरन किया जा रहा है।
सरदार पतविंदर सिंह ने सर्व धर्म के लोगों से अपील की है कि गुरु घर पहुंच कर नाम जप-तप-सिमरन से जुड़कर अपना व अपने परिवार का जीवन सफल करें एवं सफ़र ए शहादत शहीदी हफ्ता 20दिसंबर तो 28 दिसंबर दे विच अपनी D.P ते साहेब ज़ादेयां जी अते परिवार सहित फोटो लगा कर दुनिया नू इक स्नेहा देयो जी की आज सनातन धर्म इन्हां परिवार दी लाशा ते खड़ा है
धन धन मेरे गुरु….धन गुरु दी सिखी..।