FeaturedJamshedpur
		
	
	
एकलव्य प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी समय पर पगार और टी ए नहीं मिलने की शिकायत लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे।

अदिति सिंह
जमशेदपुर;एक लव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी समय पर पगार और टी ए नहीं मिलने व कंपनी के ऊपर नौकरी से निकाल दिए जाने की शिकायत लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे। कर्मचारियों का कहना है कि जब भी वह पगार और टीए की मांग करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है यही नहीं कुछ कर्मचारियों को झूठे आरोप लगाकर उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया है कंपनी द्वारा कर्मचारियों पर झूठा चोरी का इल्जाम भी लगाया जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि या कंपनी बिना रजिस्ट्रेशन के कार्य कर रहा है और कर्मचारियों को डरा धमका कर काम भी करा रहा है विरोध करने पर नौकरी से निकाल दिया जा रहा है यह कहकर कि वह बाहर के लोगों को कंपनी में नौकरी देंगे।
				


