FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सन्नी उरॉंव के प्रयास से देवगांव को मिला 200 केवीए नया ट्रांसफार्मर

तिलक कुमार वर्मा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखण्ड के केन्दो पंचायत अंतर्गत ग्राम देवगॉंव नीचे टोला का ट्रांसफार्मर 04/09/2024 को जल जाने के कारण बिजली संकट उत्पन्न हो गई थी, जिसको लेकर 05/09/2024 सुबह 10:00 बजे देवगांव के उपभोक्ता ग्रामीण सन्नी उरॉंव से मिलकर समास्या से अवगत कराने पहुंचे थे, सन्नी उरॉंव द्वारा समास्या पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से सम्पर्क करते हुए इस विषय पर बात किया गया, जिसपर विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा दोपहर तक हुए 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर दोपहर तक उपलब्ध करवा देने की बात कही गई थी, उनके कहे अनुसार ही देवगांव नीचे टोला के बिजली उपभोक्ताओं को दोपहर 3:00 बजे तक देवगांव नीचे टोला में 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर गॉंव के उपभोक्ताओं द्वारा चाईबासा से पिक अप मैक्स गाड़ी में लाद कर लाया गया।मौके पर पृथ्वीराज प्रधान, बालाजी प्रधान,यादव प्रधान, कालिया प्रधान,मिलन प्रधान,संजय प्रधान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button