सन्नी उरांव ने शहीद जुरेंद्र मेमोरियल क्लब नलिता की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
चक्रधरपुर।
शहीद जुरेंद्र मेमोरियल क्लब नलिता द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज विधिवत नलिता मैदान में गाँव के पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कर दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उराँव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक कर विधिपूर्वक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए सन्नी उरांव ने कहा सभी खिलाड़ी अपना खेल को बेहतर करने की दिशा में प्रयास करते रहे, इस तरह के आयोजन सुदूरवर्ती इलाकों में आप सभी खिलाड़ियों के लिए अहम योगदान साबित होती है, लट्टू उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ियों को स्थान मिला, हमारा लक्ष्य है अब इस तरह के प्रत्येक ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों के फुटबॉल प्रतियोगिता में आयोजकों को भरपूर सहयोग करना है ताकि खिलाड़ियों को एक सही मुकाम मिल सके। मौके पर अतिथि के तौर पर उपस्थित चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि पिरु हेमब्रम, चक्रधरपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, झामुमो कार्यकर्ता सह हो लैंड क्लब टोकलो के अध्यक्ष दिकु गागराई आदि उपस्थित रहें, ज्ञात हो प्रतियोगिता का समापन समारोह कल होगा। कल इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर के विधायक श्री सुखराम उरांव आमंत्रित हैं। उनकी उपस्थिति में प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता-उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा।