सनी बाबा की सालाना बरसी 12 को गुरमत समागम, आई कैंप, रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर। सतगुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की बख्शीश से पीड़ितों का दुख दर्द हरने वाले 10 नंबर बस्ती के सनी बाबा की सालाना बरसी 12 सितंबर मंगलवार को आयोजित होगी।
गुरु घर और सनी बाबा स्वर्ण सिंह के सेवक पहली बरसी को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं।
सिदघोड़ा गणेश पूजा मैदान साईं मंदिर के सामने विशाल गुरु दरबार सजाया जाएगा जिसमें रागी मनप्रीत सिंह जी, रागी जसपाल सिंह छाबड़ा जी, राजी गुरदीप सिंह निक्कू जी एवं बाबा ठाकुर सिंह जी गुरु जसगायन और कथा विचार करेंगे।
भाई सविंदर सिंह भाई जसपाल सिंह एवं बीबीयों ने संयुक्त रूप से बताया कि संगत भरपूर सहयोग दे रही है। संगत के सहयोग और गुरु महाराज की कृपा से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे एवं शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कीर्तन प्रवाह चलेगा और गुरू घर का अटूट लंगर की व्यवस्था रहेगी। उसी दिन मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, आई चेक कैंप एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
उन्होंने मेडिकल कैंप का लाभ लेने की अपील नगर वासियों से की है।