FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावों की कमी नहीं : महावीर मुर्मू

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के पोटका विधानसभा अंतर्गत पोटका प्रखंड के भाटिन पंचायत के झरिया ग्राम के के०एस० एम० एम० झरिया के खिलाड़ियों को बेहतर खेल एवं बेहतर मंच देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महावीर मुर्मू ने गोल पोस्ट नेट सेट एवं खेलने योग्य फुटबॉल दिया गया। मौके पर श्री महावीर मुर्मू ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावों की कमी नहीं है बशर्ते खिलाड़ियों को अच्छा कॉच और खेल सामग्री का व्यवस्था होने से अच्छे खिलाड़ी के साथ राष्ट्र व अंतरराष्ट्रयों तक खेल सकते है जिससे अपना भविष्य सुधार सकते है,इसके बीच खिलाड़ियों ने कहा कि क्लब के बीच खेलने के लिए जर्सी नही है,महावीर मुर्मू ने कहा बहुत जल्द जर्सी सेट भी दिया जायेगा, सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित माटकू पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा, डोमजुड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा,मनोज तांती,कारण वीर कालिंदी, पार्तिक दिनकर,दीपक पत्र, राजेंद्र बास्के, चैतन मुर्मू, सलोरम मुर्मू, नलिन सोरेन, दुला बास्के, दामूदार बास्के, ऋतिक सिंह, जयराम किस्कू, गाजिया बास्के, गोपाल टुडू, उदय टुडू, बबलू सोरेन, ऋषिकेश पात्र,आदि साथ में क्लब के खिलाड़ी एवं ग्रामीणगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button