FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सनातन उत्सव समिति ने गोलमुरी स्थित रामदेव बगान में दिया एक बहन को पलंग तोषक तकिया और रजाई

जमशेदपुर। रविवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा गोलमुरी रामदेव बगान स्थित एक गरीब बहन को शादी के सहयोग स्वरूप पलंग तोषक तकिया और रजाई सहयोग के रूप में दिया ,
सहयोग कर रहे सनातन उत्सव समिति के सदस्य कुलदीप सिंह ने बताया की समिति ने संकल्प लिया है की किसी भी बहन की शादी विवाह में जरूरत की समान चाहिए तो समिति से संपर्क करे समिति उसे यथा शक्ति सहयोग निस्वार्थ भाव से करेगी और इस पुनीत कार्य को सनातन उत्सव समिति पूर्व की भांति आगे भी निरंतर जारी रखेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह, सुजल सिंह, नीलेश कुमार, गौरव कुमार , मीरा सिंह, खुशी कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button