FeaturedJamshedpur
सनातन उत्सव समिति के द्वारा साकची में छठ सामग्री का वितरण
जमशेदपुर;लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभवसर पर आज श्री श्री हनुमान मंदिर शहीद चौक साकची में लौकी नारियल और आम की लकड़ी का निशुल्क वितरण सनातन उत्सव समिति द्वारा किया गया यह छठ सामग्री वितरण सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह के निर्देश पर किया गया जिसमें काफी संख्या में छठ व्रत धारियों को सभी सामग्री निशुल्क दी गयी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह
वीर सिंह,राजू ओझा जी,जेएमएम नेता मोहित विंग,मोनू सिंह गाँधी,संतोष गुप्ता,उपेंदर रजक,ओम् पाण्डे,अंकेश,