FeaturedJamshedpurJharkhand

सनस्टोन एड्युवर्सिटी के नेटवर्क में उषा मार्टिन युनिवर्सिटी शामिल


जमशेदपुर। उच्च शिक्षा सेवाओं प्रदाताओं में अग्रणी सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने उषा मार्टिन युनिवर्सिटी को अपने साथ जोड़ते हुए झारखण्ड के रांची में अपने कैम्पस नेटवर्क का विस्तार किया है। युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन द्वारा मान्यता प्राप्त उषा मार्टिन युनिवर्सिटी विभिन्न विषयों में कई तरह के प्रोग्राम तथा विभिन्न स्तरों पर डिप्लोमा, यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम पेश करती है। इस अवसर पर पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने कहा कि हमें खुशी है कि हम उषा मार्टिन युनिवर्सिटी को ऑनबोर्ड कर रांची में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहे हैं। इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए वाइस चांसलर, प्रोफेसर मधुलिका कौशिक, उषा मार्टिन युनिवर्सिटी ने कहा कि उषा मार्टिन में हम छात्रों को उच्च गुणवत्ता की लागत प्रभावी शिक्षा प्रदान कर समाज के दीर्घकालिक विकास की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रांची आते हैं। सरकार के सतत प्रयासों के चलते झारखण्ड की शिक्षा प्रणाली में सुधार हो रहा है, जो छात्रों की ज़रूरतों को पूरा करने और उन्हें गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम है। हाल ही में, सरकार अपने युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई आधुनिक योजनाएं भी लेकर आई है। मालूम हो कि सनस्टोन एड्युवर्सिटी का 25 शहरों में 30 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है। इस विस्तार के साथ सनस्टोन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अतिरिक्त फायदे, अब उषा मार्टिन युनिवर्सिटी के बीबीए, बीसीए, और एमबीए कोर्सेज़ के साथ मिलेंगे। जिससे छात्र कॉलेज में ही इंडस्ट्री की ज़रूरत के मुताबिक शिक्षा एवं कौशल प्रोग्राम पूरे कर नौकरियों के लिए तैयार हो सकेंगे। वे सनस्टोन के 1000 से अधिक रिक्रुटर्स के नेटवर्क के साथ जुड़ेंगे और 2000 से अधिक नौकरियों के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। इस तरह छात्रों को शीर्ष पायदान की कंपनियों में प्लेसमेन्ट के अच्छे अवसर मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button