सनसनीखेज वारदात:वाराणसी में लापता युवक की हत्या कर शव फेंका, बाइक-मोबाइल गायब, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
राजेश कुमार झा
विस्तार
वाराणसी के करखियांव से गायब नीलेश सिंह उर्फ गोलू (26) का शव दूसरे दिन शुक्रवार की शाम गांव स्थित पोखरे में मिला। नीलेश के सिर और कान पर गहरे जख्म थे। परिजनों ने पैसे के लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ फूलपुर थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव निवासी किसान राधेश्याम सिंह ने बताया कि उनके दो बेटों और दो बेटियों में सबसे छोटा नीलेश सिंह पैसे के लेनदेन का काम करता था। गुरुवार रात 8:30 बजे के लगभग नीलेश के मोबाइल पर कॉल आई। इस पर उसने कहा कि एक परिचित से मिल कर 10 मिनट में वापस आ रहा हूं।
हिरासत में लिए गए युवकों ने खोला राज
नीलेश घर से बाइक लेकर निकला और फिर लौट कर नहीं आया। रात भर नीलेश की खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लगा तो शुक्रवार की सुबह गांव के ही दो युवकों पर अपहरण की आशंका जताते हुए फूलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों की शंका के आधार पर फूलपुर थाने की पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर नीलेश के संबंध में पूछताछ शुरू की।