FeaturedJamshedpurJharkhand
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़ति में हॉट सीट पर दिखेगी आदित्यपुर की बेटी अंकिता, पूरे क्षेत्र के साथ बढ़ा झारखंड का मान
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के सहारा गार्डेन सिटी के रहने वाले प्रख्यात आर्किटेक्ट और इंजीनियर अनूप कुमार की बेटी अंकिता आशी कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 के 86 वें एपिसोड में नजर आयेंगी। आशी के पिता जमशेदपुर और आदित्यपुर के प्रख्यात आर्किटेक्ट है. आशी आर्किटेक्ट के नाम से उनका अपना फर्म है। अंकिता आशी कई सारे दौर को पार करने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आयेंगी। उनकी मां ज्योति सिन्हा भी सीजन 14 में प्रतिभागी बनकर सितंबर 2022 में जा चुकी है। उनके चयन और हॉट सीट पर आने पर आशियाना गार्डन सोसाइटी के अध्यक्ष और राज्य कर्मचारी नेता शशांक कुमार गांगुली ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा है कि आशी की इस कामयाबी से आदित्यपुर और जमशेदपुर के साथ पूरे झारखंड का मान बढ़ा है।