सदर विधायक ने किया मोक्ष स्थल का शिलान्यास
अनिल चौधरी
हाथरस-सासनी-18 दिसंबर गांव गोहाना की शमशान भूमि पर सदर विधायक ने अंत्येष्टी स्थल का सौंदर्यीकरणके लिए शिलान्यास किया। जिससे लोगों को मृतक की अन्त्येष्टी करने में कोई परेशानी न हो।
विधायक ने शिलान्यास करतेहुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि गांव में अन्त्येष्टी स्थल के ना होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन आम जन की भावनाओं को देखते हुए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवाया गया है, इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी और सभी से कोविड टीका लगवाने की अपील की, विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो रहा है। और वह निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने फिर एक बार कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण करवाएं जिससे कोरोना को हराया जा सके। इस दौरान प्रेमकिशोर यादव, पूरन सिंह कुशवाहा, राकेश शार्म, श्रीमती निहारिका देवी, ग्राम प्रधान खेड़ा फिरोजपुर सीतश कुशवाहा, मदनफौजी, रामपाल सिंह, ओमप्रकाश, फतेह सिंह, सोवरन सिंह, रामबाबू, खरग सिंह, गीतम सिंह, संजू प्रधान, भोला प्रधान, यादराम सिंह, कल्यान सिंह सविता, भोजराज सिंह, चरन सिंह, लीलाधर कुशवाहा, मेघ सिंह कुशवाहा, फकीर चंद, सत्येन्द्र सिंह जादौन, धु्रव शर्मा, योगेश प्रधान, किशन सिंह, राजू प्रधान आदि मौजूद थे।