चाईबासा । सदर बाजार काली मंदिर चौक के पास सड़क मरम्मती करण को लेकर प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने नगर परिषद , चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी को पत्र लिखा है । कार्यपालक पदाधिकारी को लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि सदर बाजार , चाईबासा काली मंदिर से कपड़ा पट्टी की ओर जाने वाली सड़क, चौक बहुत खराब स्थिति में है। चौक में गड्ढे है , जिससे पैदल चलने वालों के साथ- साथ मोटर साईकिल चलाने वाले भी अक्सर वहाँ दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। आने वाले दिन त्यौहारों के है और यह क्षेत्र आवागमन से अत्यंत व्यस्त रहेगा। यदि चौक पर इसी प्रकार गड्डा रहा तो भक्तों विशेषकर वृद्धजनों और महिलाओं के लिए बहुत असुविधा होगी । श्री राय ने आगे कहा कि सदर बाजार , चाईबासा स्थित काली मंदिर से कपड़ा पट्टी की ओर जाने वाली सड़क, चौक का यथाशीघ्र मरम्मती करवाने हेतु उचित पहल करने का प्रयास जनहित में किया जाए ।
Related Articles
मानगो में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
December 22, 2024
टेल्को मंडल में भाजपा के सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ, विधायक पूर्णिमा साहू ने घर-घर संपर्क कर सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
December 22, 2024
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संघ का संकल्प- अमरप्रीत सिंह काले
December 22, 2024